अमेजन का जंगल :

अमेजन का जंगल दुनिया का सबसे बड़ा जंगल है। इस जंगल में 4 अरब से भी ज्यादा पेड़ पौधे है । ये पेड़ पर इतने घने है की सूरज की किरणे यहा की जमीन तक पहुंच ही नहीं पाती । विश्व का 62 प्रसेंट बारिश इसी जंगल के कारण होता है।अमेजन का जंगल 5.5मिलियन स्क्वायर किलोमीटर तक फैला हुआ है।

अमेजन का जंगल जो है दुनिया का सबसे बड़ा जंगल जहा छिपी है बहुत से रहस्यमई बाते ।

पूरे विश्व की 4 परसेंट हिसा अमेजन जंगलों का है। अमेजन की नदी विश्व का दूसरा सबसे बड़ी नदी है। दुनिया की नदिया में 20 प्रसेन्ट पानी अमेजन की नदी से आता है।

अमेजन की जंगलों में 17000 से भी ज्यादा की पेड़ की प्रजातियां पाई जाती है। इस जंगल में 30000 से भी ज्यादा कीड़े की प्रजातियां पाई जाती है। अमेजन की नदियों में 5000 से भी ज्यादा की मछलियों की प्रजातियां पाई जाती है। इस जंगल में बहुत से ऐसे जीव जंतु आपको देखने को मिलेंगे जो दुनिया के किसे भी कोने में नही दिखते है।


अमेजन के जीव जंतु : 

यहां की जंगल में आपको बहुत से अलग अलग जीवो की प्रजातियां देखने को मिल सकती है। अमेजन की इस जंगल में बहुत से खतरनाक जीव पाए जाते है जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत लेकिन वो बहुत खतरनाक है उनका एक ढंक आपका जान ले सकता है।


अमेजन के इस जंगल में पाए जाने वाले जानवर बहुत ही खतरनाक होते है ।यहां बहुत से प्रजातियां निवास करती है।जिसे अपने कभी देखा नहीं होगा ।

अमेजन का जंगल जो है दुनिया का सबसे बड़ा जंगल जहा छिपी है बहुत से रहस्यमई बाते ।


अमेजन की इस जंगल में आपको बहुत कुछ देखने को मिल सकता है जो अपने कभी देखा नहीं होगा । ये जंगल जितना देखने में खूबसूरत है उतना ही खतरनाक भीं है। यह कोई तरफ के जानवर की प्रजातियां पाई जाती है।


इस जंगल में कैट की प्रजाति जैगवार बहुत अधिक मात्रा में पाई जाने वाले जानवर है ।
 
अमेजन का जंगल बहुत ही घना होने के कारण और बहुत बड़ा होने के कारण बहुत से प्रजातियों का निवास केंद्र है जहा बहुत से अलग अलग प्रजातियां निवास करती है।
अमेजन का जंगल दुनिया के फेफड़े के नाम से जाने जाने वाला जंगल है ।दुनिया भर में ही बारिश का कारण बनता है ये जंगल।

ये जंगल जितना देखने में अच्छा लगता है उतना है नही ।क्युकी इस जंगल में बहुत खतरनाक जीव भी सामिल होते है।


अमेजन का जंगल जो है दुनिया का सबसे बड़ा जंगल जहा छिपी है बहुत से रहस्यमई बाते ।
अमेजन के इस जंगल में बहुत से किस्म के मेढक पाए जाते है जो अलग अलग रंग में होते है जो दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते है। लेकिन ये बहुत ही खतरनाक होते है क्युकी इनके अंदर एक जहरीला विष होता है जो लोगो को एक बार में ही मर देने की छमता रखता है।

अमेजन की गर्म नदी

अमेजन की जंगलों में एक इसे नदी है जिसका पानी 100 डिग्री से भी ज्यादा गर्म है। 

अमेजन की इस नदी का पानी इतना गर्म होता है की कोई इंसान अगर इसमें गिर जाए उसी टाइम उसकी मौत हो जाति है 
अमेजन की जंगलों में मिलने वाली ये नदी काफी खतरनाक होती है


English translation:

Amazon Forest: The Amazon forest is the largest forest in the world.  There are more than 4 billion trees in this forest.  It is so dense on the tree that the rays of the sun cannot reach the ground here.  62% of the world's rain is due to this forest. The Amazon forest is spread over 5.5 million square kilometers.

 4 percent of the world's forests are in the Amazon.  The Amazon River is the second largest river in the world.  About 20 percent of the water in the world's rivers comes from the Amazon River.

 More than 17000 tree species are found in the Amazon forests.  More than 30000 species of insects are found in this forest.  More than 5000 species of fish are found in the rivers of Amazon.  You will get to see many such creatures in this forest, which are not seen in any corner of the world.

 Animals of Amazon: You can get to see many different species of animals in the forest here.  Many dangerous creatures are found in this forest of Amazon, which are very beautiful in appearance but they are very dangerous, a cover of them can kill you.

 The animals found in this Amazon forest are very dangerous. Many species live here. Which you would never have seen.


 In this forest of Amazon, you can get to see a lot which you have never seen before.  This forest is as beautiful to see as it is dangerous.  It is found in any species of animal.

 Jaguar, the species of cat in this forest, is the animal found in abundance.

Due to being very dense and very large, the Amazon forest is the habitat of many species, where many different species live.

 The Amazon forest is known as the lung of the world. This forest is the cause of rain all over the world.

 This forest is not as good as it looks. Because very dangerous creatures are also included in this forest.

 Many types of frogs are found in this forest of Amazon, which are in different colors, which look very beautiful in appearance.  But they are very dangerous because there is a poisonous poison inside them which has the ability to kill people in one go.

 Hot River of Amazon

 There is a river in the Amazon forest whose water is more than 100 degrees hot.

 The water of this river of Amazon is so hot that if a person falls in it, he will die at the same time.

 This river found in the forests of Amazon is very dangerous.




0 Comments